पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को भी प्रभारी एमओआईसी, सीओ,और थाना प्रभारी के साथ विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण जारी रखा। निरीक्षण के क्रम में हरिहरगंज में अवैध रूप से संचालित चार क्लिनिक सील किया गया । सीओ मनीष कुमार सिन्हा तथा डाo अरविंद कुमार ने शहर के मेन रोड बस स्टैंड के समीप संचालित चार क्लिनिक को सील कर दिया। सील हुए क्लिनिकों में डाo हन्नान अंसारी, डाo शहाबुद्दीन अंसारी, डाo फारुक अंसारी तथा डाo अशरफ का क्लिनिक शामिल है। इन क्लिनिकों के संचालक जांच टीम को कोई वैद्य कागजात नहीं दिखा पाये। साथ ही कुछ जांच टीम को देख क्लिनिक बंद कर फरार हो गये । सीओ ने बताया कि अवैद्य तरीके से संचालित क्लिनिकों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मोहम्मदगंज प्रखण्ड अंतर्गत न्यू मां वैष्णो हॉस्पिटल का न...