सोनभद्र, सितम्बर 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में बड़े पैमाने पर अवैध अस्पताल संचालित किए जाने की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई है। आरोप लगाया गया कि छापेमारी के दौरान सील अस्पतालों को भी दूसरे नाम से चलाया जा रहा है। जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मामले की जांच सीएमओ से कराए जाने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि घोरावल क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक क्लीनिक पर प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी की तरफ से छापेमारी कर क्लीनिक को बंद कराया गया था। परंतु एक माह भी नहीं बीता कि वह क्लीनिक पुन: संचालित की जा रही है। जांच के दौरान कई गंभीर कमियों पाई गई, इसके बावजूद क्लीनिक का दोबारा चालू होना विभागीय कार्यवाही पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। आरोप लगाया कि वर्तमान में बोर्ड हटा दिया गया है, किंतु इलाज का कार्य घड़ल्ले...