सोनभद्र, सितम्बर 6 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर चल रहे फर्जी और मानकविहीन अस्पतालों के खिलाफ प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी ने शनिवार को छापेमारी कर कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल को सील कर दिया गया। जबकि लापरवाही पाए जाने पर चार अस्पतालों की ओटी सील की गई। वहीं एक अस्पताल बंद मिला जिसको नोटिस भेजी गई। प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी डा.गुलाब शंकर यादव अपनी टीम के साथ शनिवार को नगर के कई निजी अस्पतालों की जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की ऐसी हकीकत सामने आई जिसने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। जांच के दौरान वार्ड नंबर एक में स्थित राधा रानी हास्पिटल बंद मिला, जिसको नोटिस भेजी गई। पंजीकरण के संचालित होता मिला। ठीक बगल में संचालित नागवंती सर्जिकल सेंटर को जिम्मेदार चिकित्सक ...