मुंगेर, दिसम्बर 7 -- तारापुर,निज संवाददाता। लखनपुर में शनिवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई फॉरेस्टर रोबिन आनंद के नेतृत्व में की गई। अभियान में वनपाल चितरंजन कुमार,रवि कुमार, संजीत सुमन सहित वन विभाग के कई कर्मी शामिल थे। कार्रवाई में तारापुर पुलिस का भी सहयोग रहा। वन विभाग के छापेमारी दस्ता प्रमुख,गंगटा के फोरेस्टर रवि कुमार ने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद टीम लखनपुर पहुंची, जहां अवैध आरा मिल चलने की पुष्टि हुई। मौके पर स्थापित मशीनें, लकड़ी और अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया। इसके बाद सभी उपकरणों को जेसीबी से उखाड़कर वन प्रक्षेत्र खड़गपुर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मिल संचालक मो. शाहबाज के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में अनुम...