सोनभद्र, अगस्त 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीएमओ डा.अश्वनी कुमार की तरफ से गठित जांच टीम ने तीन दिनों में आठ अस्पतालों को सीज कर दिया जबकि आठ अस्पतालों को नोटिस जारी किया। इस दौरान चेतावनी निजी अस्पताल संचालकों को कई जरूरी निर्देश दिए गए। हिन्दुस्तान अखबार में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे निजी अस्पताल शीर्षक से आठ अगस्त को खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें अवैध व बिना स्थाई चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ के निजी अस्पतालों के संचालन को लेकर प्रमुखता से उठाया गया था। निजी अस्पतालों के लापरवाही से मरीजों के मौत की जानकारी दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डा.अश्वनी कुमार ने निजी अस्पतालों की जांच के लिए टीम का ...