बदायूं, जनवरी 16 -- दहगवां, संवाददाता। कस्बा में अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। महिला और बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ और पुलिस पहुंच गई। पहले समझौते के प्रयास चलते रहे, इसके बाद परिजनों ने कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इसके बाद मुकदमा दर्ज आदि कार्रवाई का अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। मामला कस्बा थाना जरीफनगर में माहेश्वरी अस्पताल का है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दांदरा निवासी गोवर्धन ने थाना पुलिस को दी तहरीर दी है। जिसमें बताया कि मेरी पत्नी रमलेश 22 वर्ष की गुरुवार की सुबह प्रसव पीडा हुई तो उसे दहगवां के माहेश्वरी नर्सिंग होम में सुबह के समय भर्ती कराया गया। इसके बाद नार्म...