बलरामपुर, नवम्बर 10 -- बलरामपुर संवाददाता। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर सोमवार को अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेन्टर के खिलाफ छापेमारी की गई।उतरौला के मनकापुर रोड स्थित धुसवा टैक्सी स्टैंड के पास अल्ट्रा डायग्नोस्टिक सेंटर अवैध रुप से संचालित पाया गया। जिसे एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। अपर सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उतरौला में छापेमारी की गई। इस दौरान मनकापुर रोड पर धूसवा टैक्सी स्टैंड के पास अल्ट्रा डायग्नोस्टिक सेंटर अवैध रूप से संचालित पाया गया। केंद्र के संचालक इजहरुल हसन व फिरोज खान कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए। अल्ट्रासाउंड कौन कर रहा था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में इसे सील कर...