पलामू, जुलाई 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने समाहरणालय सभागार में बुधवार को बैठक कर पीसी एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट का पलामू जिले में अनुपालन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने पलामू में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का औचक निरीक्षण करने और प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे सील करने का निर्देश दिया। रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की जानकारी लेते हुए उन्होंने पीसीपीएनडीटी टीमों को जिले में अवैध रूप से संचालित होने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की लगातार जांच करते रहने की बात कही। बगैर रजिस्ट्रेशन के कोई भी अल्ट्रासाउंड करता पाया जाता है तो उस अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के समक्ष रूद्र इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, दिव्या...