मधुबनी, नवम्बर 20 -- झंझारपुर। अनुमंडल मुख्यालय के ठीक सामने अवैध रूप से संचालित आकाश अल्ट्रासाउंड संस्थान को सील किया गया। दो सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित जांच टीम ने मज्ट्रिरेट के समक्ष अल्ट्रासाउंड संस्थान को अंदर और बाहर दोनों गेटों को ताला लगाकर सील किया और लाल कपड़े व चपरे की मोहर लगा दी। यह कार्यवाई सिविल सर्जन के नर्दिेश पर गठित की गई। टीम ने गुरुवार दोपहर यह करवाई की है। जांच अधिकारी के रूप में पहुंचे सदर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकत्सिक डॉक्टर श्रवण कुमार, टीम के सदस्य दयानंद पूर्वे ने अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति मज्ट्रिरेट श्रम परिवर्तन पदाधिकारी चंदन कुमार गुप्ता के समक्ष सील करने की पूरी कार्रवाई की। जांच अधिकारी डॉक्टर श्रवण ने बताया कि जब वे संस्थान पर पहुंचे तो एकमात्र महिला कर्मी थी, जो पूछताछ के दौरान चुपके ...