सीवान, अगस्त 30 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी(जांच घरों) की शनिवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने जांच की। स्वास्थ्य विभाग के जांच टीम के आने की भनक लगते हीं क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी वाले और अस्पताल चलाने वाले शटर गिराकर फरार हो गए थे। डीएम के निर्देश पर सीएस ने इस जांच टीम का गठन किया है। इस जांच टीम में शामिल जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार और बसन्तपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रवि रंजन ने अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व पैथोलॉजी की जांच की। टीम ने सबसे पहले भगवानपुर बाजार में संचालित सुमित्रा अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी की जांच की। इसके बाद टीम ने कुबेर अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्सरे सेंटर पहुंच कर जांच की, जहां बायोकेमिकल वेस्ट, फायर...