फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी समेत प्रदेश में विवाह पंजीकरण करने वाले अवैध केंद्रों के खिलाफ महिला आयोग कार्रवाई करेगी। इस बाबत दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर के मुख्यालय को पत्र लिखकर पंजीकृत संस्थानों की सूची मांगी जाएगी। साथ ही अवैध केंद्रों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में महिला आयोग की ओर से जन-सुनवाई की गई। इसमें महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया भी उपस्थित रही और उन्होंने महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की। आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि जन-सुनवाई में दर्ज महिलाओं से संबंधित कुल 18 शिकायतें पहुंची। उनमें शिकायतकर्ता व आरोपी पक्ष दोनों से पूछताछ की गई और उनका मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए तीन नए मामलों पर भी सुनवाई की गई। रेणू भाटिया ने बताया ...