नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर में विशेष अभियान चलाकर बिना वैध दस्तावेज भारत में रह रहे 23 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 15 नाइजीरिया, चार सेनेगल, दो आइवरी कोस्ट, एक तंजानिया और एक लाइबेरिया के नागरिक शामिल हैं। सभी अलग-अलग इलाकों में किराये के मकानों में रह रहे थे। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि जिले में ऐसे विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए अभियान लगातार जारी है जो बिना वैध वीजा या पासपोर्ट के भारत में डटे हुए हैं। बिंदापुर, डाबरी और मोहन गार्डन थानों की संयुक्त टीमों ने तलाशी अभियान के दौरान इन 23 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें अपने-अपने देशों वापस भेज...