नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, का.सं। दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली कैंट इलाके से पकड़ा है। इनमें तीन पुरुष, एक महिला और 40 दिन का बच्चा शामिल है। ये सभी 2023 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। जांच में इनके पास से केवल बांग्लादेशी पहचान पत्र मिले हैं। आरोपियों की पहचान उकिल अमीन, अब्दुल रहीम, मोहम्मद जहीदुल इस्लाम, जिम्मू खातून और उनके 40 दिन के बेटे मोहम्मद जाकिर के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पहले बिहार के गया में ईंट भट्टों पर काम करते थे। काम छूटने के बाद दिल्ली आकर मजदूरी कर रहे थे। एफआरआरओ से औपचारिकताएं पूरी कर निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...