देवरिया, मई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के मेडिकल कालेज रोड में स्थित फूल मंडी में अवैध रूप से रखी गई कुछ गुमटियों को जेसीबी लगाकर नगर पालिका प्रशासन ने हटवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि आगे से इस तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। पहले फूल मंडी जलकल रोड में थी। नाला निर्माण होने के चलते वहां से फूल मंडी हटाते हुए महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के सामने से मेडिकल कालेज जाने वाले मार्ग के किनारे उन्हें शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही शेड का निर्माण भी किया गया है। फूल दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगाते हैं। कुछ लोग अवैध रूप से वहां अपनी-अपनी गुमटियां रख लिए थे। जिसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। सोमवार को नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...