औरैया, दिसम्बर 19 -- अयाना। बीहड़ पट्टी क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर अधिकारियों ने छापेमारी तेज की है। शुक्रवार देर शाम को खनन अधिकारी ने शुक्रवार शाम को मुरादगंज बंबा के पास छापामारी कर मिट्टी खनन कर ले जा रहीं दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लीं। पूछताछ के बाद खनन अधिकारी ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना अयाना में खड़ा करवाया है। खनन अधिकारी ने बताया कि किसी भी ट्रैक्टर चालक की ओर से मिट्टी खनन कर ले जाने से संबंधित रॉयल्टी व अन्य प्रपत्र बरामद नहीं हुई है। ट्रैक्टर- ट्रॉलियों पर अन्य कार्रवाई के लिए एआरटीओ को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...