रुडकी, अप्रैल 21 -- निकाय की सार्वजनिक भूमि से अवैध रुप से मिट्टी उठान कर खनन करने के मामले में नगर पंचायत कलियर के अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने 16 लोगों को नोटिस भेजा है। मिट्टी उठान से सम्बंधित राजस्व निकाय निधि में जमा कराने को कहा है। जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलियर नगर पंचायत निवासी कुछ खनन माफियाओं ने निकाय की सार्वजनिक भूमि से अवैध रुप से मिट्टी का खनन कर लिया है। जिसकी जानकारी किसी ने नगर पंचायत के ईओ को दी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने नगर पंचायत निवासी करीब 16 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। चौहान ने कहा कि नगर पंचायत की भूमि के कई खसरा नम्बरों से आंशिक अथवा पूर्ण भागों पर अवैध रुप से मिट्टी उठान किया गया हैं। जो अवैध खनन की श्रेणी में आता हैं। नगर पालिका अधिनियम के तहत उल्लिखित ...