सासाराम, जून 17 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नोनहर गांव के आहर में जेसीबी से मिट्टी कटाई कर रहे एक जेसीबी को एसडीओ प्रभात कुमार ने जब्त कर सूर्यपुरा थाने को सौप दिया है। मामले को लेकर खनन निरीक्षक अमित कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं जेसीबी चालक व एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के बाद एसडीओ ने जब जेसीबी को जब्त कर थाने को दिया। जैसे ही पुलिस पदाधिकारी उक्त जब्त गाडी को लेकर थाने के लिए चले तो कुछ लोगों द्वारा वाहन को रोक सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त जेसीबी के मालिक के विरुद्ध खनन निरीक्षक रोहतास ने जहां प्राथमिकी दर्ज कराई है वहीं सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर अरुण कुमार सि...