गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- गाजियाबाद। अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना पर बुधवार को पीसीपीएनडीटी की टीम ने छापेमारी की और दो आरोपियों को मौके पर पकड़ा। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को मौके पर सील कर दिया। जानकारी के अनुसार अवैध रूप से लिंग परीक्षण किए जाने की सूचना पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गर्भवती महिला को डिकॉय के रूप में तैयार किया गया। जिसके बाद दलाल सुरेंद्र द्वारा डिकॉय से 35 हजार रुपए में जांच करने का सौदा तय हुआ। जिसके बाद बुधवार को दलाल ने दिल्ली में जांच करने की बात कह नांगलोई से डिकॉय को साथ लाया। लेकिन, दिल्ली के बजाय वह लोनी के जावली गांव लेकर पहुंचा। यहां से दूसरा शख्स डिकॉय को बाइक पर बैठाकर भट्टा लेकर पहुंचा। यहां भट्टा के पास एक कमरे में ले गया। जहां पहले से अल्ट्रासाउंड करने के ल...