नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने शास्त्री पार्क इलाके में भारत में अवैध रूप से रह रहे एक नाबालिग सहित पांच बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी लोग अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर नदी के रास्ते भारत में दाखिल हुए और फिर दिल्ली में आकर बस गए थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में 45 वर्षीस नजमा खातून, 22 वर्षीस राबिया खातून, 21 वर्षीस मो. इमरान और 20 वर्षीय मो. यूनुस अली और एक 3 वर्षीय बच्चा शामिल है। फिलहाल पुलिस ने सभी को शहजादा बाग, सराय रोहिल्ला में रखा गया है, वहां से एफआरआरओ की मदद से उनके निर्वासन की कार्रवाई होगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 दिसंबर को गाजीपुर सब्जी मंडी में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना...