गुरुग्राम, फरवरी 13 -- गुरुग्राम पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो वेबसाइट के जरिए अवैध रूप से मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किट बेचते थे। गिरफ्तार होने वालों में 2 दवा दुकानदार भी शामिल हैं। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किट अवैध रूप से बेचने के आरोप में दो फार्मेसी संचालकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एमटीपी अधिनियम के एक नोडल अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई कि 7 फरवरी को उन्हें एक वेबसाइट के जरिए एमटीपी किट की अवैध बिक्री के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर एक ड्रग कंट्रोल अधिकारी ने वेबसाइट से एक किट मंगवाई, जिसकी आपूर्ति अवैध रूप से की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर 40 थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की ग...