बाराबंकी, दिसम्बर 7 -- हैदरगढ़। क्षेत्र में तैनात वन दरोगा ने शनिवार की रात्रि गश्त के दौरान हलोर जनपद रायबरेली से बिहार जा रहा एक ट्रक अवैध लकड़ी का कोयला के साथ दो लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है। वन दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। वन दरोगा अनुज कुमार सिंह आधी रात के करीब हैदरगढ़-महराजगंज मार्ग पर गश्त कर रहे थे। बताया कि एक डीसीएम ट्रक को संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया। चालक वाहन लेकर भागा। उसका पीछा कर हैदरगढ़ चौराहे पर पकड़ लिया। वाहन चालक जनपद सुल्तानपुर के थाना हलियापुर के सिकरी गांव के आशीष कुमार ने बताया कि वाहन में लकड़ी का कोयला लदा है। चालक के पास कोई कागजात न होने के कारण ट्रक को कब्जे में लेकर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय ले आए। वन दरोगा ने बताया कि ट्रक पकड़ने के थोड़ी देर बाद जन...