गिरडीह, अक्टूबर 9 -- बगोदर। अवैध रुप से बिजली जलाने वाले 5 लोगों पर विभागीय गाज गिरी है। वैसे लोगों के खिलाफ बगोदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें जुर्माना भी लगाया गया है। दरअसल बिजली विभाग के द्वारा अवैध बिजली जलाने के खिलाफ बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया‌। इस बीच अवैध रूप से बिजली जलाते हुए 5 लोग पकड़े गए हैं। सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार के द्वारा वैसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें अटका के कुबरीटांड़ के ठाकुरी साव पर 10 हजार 950, पुनदेव साव पर 9 हजार 125, हीरालाल साव पर 9 हजार 125, अखिलेश्वर प्रसाद मेहता पर 9 हजार 125 एवं सोनतुरपी के उपेन्द्र तिवारी पर तीन हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी अभियान में मानव दिवस कर्मी रामा बिंद, राम बिलास बिंद, संतोष राणा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...