बक्सर, अगस्त 20 -- इटाढ़ी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अवैध ढंग से बिजली जलाने वाले के खिलाफ बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुरुषोत्तमपुर ग्रिड के विद्युत कनीय अभियंता संदीप शुक्ला ने चिलहर पंचायत के रकसिया गांव में छापेमारी की। जिसमें बिजली कनेक्शन लिए बगैर बिजली का उपयोग करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया। जिनके खिलाफ जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें रकसिया गांव के रामसहेली बीन पर 19 हजार 880, राधेश्याम बीन पर 10 हजार 873 और सबरू बीन पर 15 हजार 349 रुपए जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...