दुमका, नवम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। बिजली चोरी की रोकथाम के लिए बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से शहर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 6 लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया और जुर्माना भी लगाया गया। इस मामले में सभी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। छापेमारी दल की टीम जब बक्सीबांध मुहल्ले पहुंची तो देखा कि राशन दुकान में बिजली चोरी कर जलाया जा रहा था। इस मामले में राशन दुकानदार प्रतीक चौबे पर 14 हजार 868 रूपए का जुर्माना किया गया। टीम ने तार सहित अन्य सामानों को जब्त कर लिया है। वहीं टीम ने कब्रस्थान रोड पुराना दुमका में तनवीर आलम के जनवितरण प्रणाली के दुकान में चोरी कर बिजली जलाते हुए पकड़ा। उक्त डीलर पर 14 हजार 868 रूपए का जुर्माना किया गया। वहीं टीम ने डंगालपाड़ा के हरणाकुंडी रोड स्थित लकड़ी के दुकान...