हाजीपुर, फरवरी 16 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ावनपुर बरारी एवं चकसिंगार में कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को छापेमारी की गई। अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में 10 लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा गया। वही दो व्यक्ति को डायरेक्ट एलटी से टोका फंसाकर चोरी करते पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध जुर्माना लगा जुड़ावनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।‌ छापेमारी अभियान में कुमार बसंत, मानबल राजु कुमार सिंह, सिया राम भगत शामिल रहे। जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर पांच निवासी योगेन्द्र राय के पुत्र टुनटुन राय के यहां निरीक्षण के द...