देवघर, जुलाई 14 -- सारठ, प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सारठ के सहायक अभियंता सोमेश कुमार द्वारा अवैध बिजली का उपयोग करने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने पथरड्डा ओपी क्षेत्र के करमाटांड़ व समलापुर गांव में छापेमारी कर चार लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया गया कि बोचबान्ध पंचायत के करमाटांड़ निवासी बिनोद यादव को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया, जिसके बाद विभाग को हुए क्षति के लिए उसपर 80154 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं करमाटांड़ गांव के ही चक्रधर यादव एवं समलापुर निवासी सिराज अंसारी को अवैध बिजली उपयोग करने के आरोप में 40734 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि गोबरशाला निवासी नबल महरा पर 10826 रुपए का जुर्माना लगाते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध अवैध बिजली उपयोग करने के...