दुमका, सितम्बर 13 -- रानेश्वर। अवैध रूप से बालू लोड ट्रैक्टर कर खिलाफ रानेश्वर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिला खनन कार्यालय दुमका में पदस्थापित खनन निरीक्षक मनजीत दूबे के लिखित बयान पर ट्रैक्टर संख्या के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह को इस बाबत पूछने पर बताया कि खनन निरीक्षक के बयान पर जब्त की गई दोनों बालू लोड ट्रैक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया कि ट्रैक्टर मालिक के सत्यापन को लेकर परिवहन कार्यालय दुमका को रिपोर्ट भेजी गई है। ट्रैक्टर मालिक की सत्यापन के बाद ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज के8 जाएगी। गौरतलब है कि गुरुवार अहले सुबह खनन निरीक्षक मनजीत दुबे मुख्य पथ के पाथरा मोड़ पर दो की संख्या में अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ लिया था। और रानेश्वर थाना के हवाले कर दिया था। ट...