जहानाबाद, मई 25 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। परासी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मसदपुर बधार से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। हालांकि इस दरमयान चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि मसदपुर सोन घाट से अवैध बालू लेकर एक ट्रैक्टर निकल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मक़सदपुर पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मसदपुर घाट से बीते कई माह से बालू की निकासी बंद है। इसके बावजूद भी लोग चोरी छुपे बालू की निकासी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...