जहानाबाद, जून 21 -- रतनी, निज संवाददाता परसबिगहा थाना क्षेत्र के जहानाबाद- अरवल एनएच 110 स्थित केन्दूई गांव के समीप अवैध रूप से बालू भंडारण मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि खनन पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि केन्दुई गांव के समीप सड़क किनारे अवैध रूप से बालू का भंडारण कर ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। इसके बाद परसबिगहा थाने व खान निरीक्षक के द्वारा भंडारण किए गए बालू के स्टॉक की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि 5500 सीएफटी बालू का अवैध रूप से भंडारण है जिसके बाद भंडारण करने वाले केन्दुई गांव निवासी अजय कुमार यादव व विजय कुमार यादव के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...