घाटशिला, अगस्त 7 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 49 पर उड़ीसा बॉर्डर के जामशोला के पास से दो अवैध रूप से बालू लदे हाईवा को स्थानीय प्रशासन द्वारा जप्त कर थाना लाया गया। हाईवा संख्या जेएच 01 बीएम 7096 एवं जेएच 06 सी 7163 है। मिली जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जप्त किया गया दोनों हाईवा की जांच पड़ताल कर कारवाई की गई। इस विषय पर अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा एवं थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि लगातार अवैध बालू के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। कई हाईवा भी जप्त कर कारवाई किया गया है। आगे भी अवैध बालू एवं खनन के खिलाफ इस प्रकार का छापेमारी एवं जांच अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...