जमशेदपुर, मई 5 -- अवैध रूप से बालू की ढुलाई के मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के पांच थानेदारों को लाइन क्लोज कर दिया है। जिनपर कार्रवाई की गई है, उनमें गुड़ाबांदा, कमलपुर, बहरागोड़ा, श्यामसुंदपुर, पोटका के थानेदार शामिल हैं। वहीं, गोविंदपुर के थानेदार का तबादला किया गया है। बताया जाता है कि बालू के अवैध खनन के बाद उसे डंपर से जमशेदपुर लाया जाता है। इसमें जमशेदपुर तक विभिन्न मार्गों से आने वाले थानों की मिलीभगत होती थी। बालू माफिया सभी थानेदारों व अन्य पुलिसवालों को अपने साथ मिलाकर मार्ग पर न तो पेट्रोलिंग लगाते ते और न ही वाहनों की जांच की जाती थी। बालू गाड़ी निकलने से इन बालू माफिया को संकेत मिल जाता था और पुलिस को सूचना दे दी जाती थी। उसके बाद उस मार्ग को पेट्रोलिंग मुक्त कर दिया जाता था, जहां से बालू आसानी से शहरी इलाके तक आ जाता...