गुड़गांव, मार्च 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गुरुवार को सेक्टर-92 और 95 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क पर बुलडोजर चलाया। हरित क्षेत्र, फुटपाथ और मुख्य सड़क पर अवैध रू से बनाए गए रेस्तरां, ढाबा और झुग्गियों को गिरा दिया गया। किसी तरह के विरोध से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में तोड़फोड़ हुई। करीब 50 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान 10 झुग्गियां, एक रेस्तरां, एक ढाबा, कबाड़ी की दुकान, पानी की टंकी और अवैध रूप से बनाई गई पार्किंग को बुलडोजर ने मलबे में मिला दिया। तोड़फोड़ के दौरान कुछ लोगों ने कुछ दिन का समय मांगा। डीटीपी ने उन्हें सामान हटाने के लिए दो दिन की मोहलत दी। उन्हें आदेश जारी किया कि सड़क के लिए अधिग्रहीत 84...