काशीपुर, सितम्बर 12 -- काशीपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ग्राम कचनाल गुसाईं में धार्मिक भूमि पर अवैध रूप से बनी मजार को प्रशासन ने तड़के ध्वस्त कर दिया। राजस्व अभिलेखों में अन्य धार्मिक भूमि दर्ज होने के बावजूद वहां लंबे समय से बनी इस मजार को लेकर नोटिस जारी किया गया था। प्रशासन ने संचालक से भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन 15 दिन की निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...