गोरखपुर, फरवरी 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। तुर्कमानपुर स्थित कब्रिस्तान और उसके पास की जमीन पर कब्जा कर बनाई गईं 22 दुकानों को गुरुवार को नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने खाली करा सील करा दिया। एक माह पहले ही निगम ने दुकानदारों को नोटिस देकर जगह खाली करने का आदेश दिया था। नोटिस की अवधि गुजरने पर ध्वस्तीकरण करने पिछले दिनों टीम भी पहुंची थी, लेकिन दुकानें खाली करने के लिए वक्त मांगने पर वापस लौट आई थी। नगर निगम की योजना इस दुकानों का ध्वस्तीकरण कराकर नए सिरे से दुकानें बना आवंटित करने की है। नार्मल से राजघाट जाने वाले मार्ग पर तुर्कमानपुर कब्रिस्तान के पास स्थित जमीन पर 22 दुकानें अवैध ढंग से बना ली गई थीं। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान का संचालन करने वाली समिति ने 22 दुकानें बनाकर दो दशक से किराए पर दे रखा था। पैमाइश के...