हापुड़, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव बागड़पुर निवासी सोनिया ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह वर्तमान में बुलंदशहर में रहती है। उनका गांव में मकान के सामने एक 400 गज का प्लाट भी पड़ा हुआ है। उस पर उनके ही परिवार के लोग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका है। पीड़िता ने बताया कि अब उन्होंने आरोपी पक्ष को ऐसा करने से मना किया तो आरोपी पक्ष ने अंजाम भुगताने की धमकी दी है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...