पाकुड़, मई 6 -- पाकुड़िया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं अंचल निरीक्षक सुभाष यादव ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाकुड़िया-नलहटी जानेवाली मुख्य सड़क स्थित तेगुड़िया गांव के पास अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। जब्त किए गए ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी की है। ट्रैक्टर में न ही नंबर का उल्लेख है न ही डाला में नंबर उल्लेख है। जांच के दौरान ट्रैक्टर में बालू का वैध चालान भी नहीं पाया गया। इसमें अवैध तरीके से बालू का परिवहन किया जा रहा था। उक्त जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खड़ा कर चकमा देकर मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई के लिए थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अंचल निरीक्षक के आवेदन पर ट्रैक्टर ...