गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुधवार को अवैध रूप से पनप रही दो कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। ये कॉलोनियां फर्रुखनगर के गांव इकबालपुर और मुबारिकपुर में काटी जा रही थी। पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चला। किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि मुबारिकपुर गांव में करीब एक एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। इस कॉलोनी में एक मकान निर्माणाधीन था तो 12 मकानों को तैयार करने के लिए डीपीसी बनाई गई थी। बुलडोजर ने निर्माणाधीन मकान के अलावा डीपीसी को जमींदोज कर दिया। इसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई गांव इकबालुपर में की गई। इस गांव में करीब दो एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। दो मकानों के निर्माण के लिए चारदीवारी की गई थी। इसे मलबे में मिलाने के बाद डीपीसी को तोड़ा गया। मधोलिया ने...