गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम। गांव बहरामपुर में अवैध रूप से पनप रही दो कॉलोनियों पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने शुक्रवार दोपहर को बुलडोजर चलाया। पुलिस बल की मौजूदगी में चलाए गए इस अभियान के तहत किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। डीटीपीई अमित मधोलिया की निगरानी में तोड़फोड़ हुई। करीब साढ़े सात एकड़ जमीन में दो कॉलोनियां काटी जा रही थी। इन कॉलोनियों में एक मकान का निर्माण चल रहा था। डीटीपीई के आदेश पर बुलडोजर ने इस मकान को मलबे में मिला दिया। इसके बाद 12 मकानों के निर्माण को लेकर डाली गई डीपीसी को जमींदोज कर दिया। लोगों को फंसाने के लिए बनाई गई सड़क को बुलडोजर ने उखाड़ दिया। मधोलिया ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों की पहचान करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। जमीन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उनसे तोड़फोड़ में हुए ख...