गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने शुक्रवार को गांव जाटौली और पटौदी में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया। तोड़फोड़ को रोकने के लिए प्रभावित लोगों ने तोड़फोड़ दस्ते के आगे हाथ जोड़े, लेकिन अवैध निर्माण को मलबे में मिला दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता पहले गांव जाटौली में पहुंचा। इस गांव में करीब चार एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। 16 मकानों के निर्माण को लेकर डाली गई डीपीसी को बुलडोजर ने मलबे में मिला दिया। इसके अलावा सड़क को उखाड़ दिया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव पटौदी में पहुंच गया। इस गांव में दो एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। एक निर्माणाधीन मकान के अलावा चार मकानों के नि...