गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने अवैध रूप से पनप रही तीन कॉलोनियों में गुरुवार को बुलडोजर चलाया। पुलिस बल की मौजूदगी में चले इस अभियान के तहत किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ की गई। तोड़फोड़ दस्ता पहले गांव बांसलांबी में पहुंचा। इस गांव में करीब आधा एकड़ में एक कॉलोनी काटी जा रही थी। 10 मकान बनाने के लिए डीपीसी डाल दी गई थी। बुलडोजर से इन डीपीसी को तोड़ा गया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव बोहड़ाकलां में पहुंच गया। इस गांव में करीब तीन एकड़ में अवैध रूप से खेतीहर जमीन पर कॉलोनी कट रही थी। इसमें 16 डीपीसी और तीन चारदीवारी को तोड़ा गया। मधोलिया ने बताया कि गांव जमालपुर में भी तीन एकड़ में एक कॉलोनी काटी जा रही थी। इस कॉलोनी में एक मकान का निर्माण किय...