हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़ ।मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण और बिक्री किसी भी हाल में न हो। शासन और न्यायालय के आदेशों का पालन कराया जाए। अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किसी भी हाल में न हो। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने निर्देश दिए कि थाना स्तर पर पूर्व मे विस्फोटक पदार्थो की दुकाने लगाने वाले व्यापारियों और दुकानदारो के साथ गोष्ठी आयोजित कर मानको व निर्देशों के बारे में जानकारी दी जाए। विगत वर्षों में जनपदों में पटाखों के विक्रेताओं द्वारा अवैध आतिशबाजी निर्माण हेतु बारूद के अवैध भंडारण के कारण जो दुर्घटनाएं घटित हुई हैं, जिनमें जनहानि के साथ चल-अचल सम्पत्ति की भी भारी क्षति होती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु विस्फोटकों के भण्डारण, निर्माण और विक्रय व आ...