नोएडा, अक्टूबर 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-2 थाने की पुलिस ने मुनाफे के चक्कर में अलग-अलग जगहों पर बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। फेज-2 थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान सेक्टर-81 पॉकेट-7 से अरुण कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 23 प्रकार के अवैध पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने नगला चरण दस गांव से अलीगढ़ तरैची गांव निवासी राजू सिंह को अवैध रूप से पटाखे बेचते पकड़ा। उसके पास से भी भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए। इसके अलावा मक्की मस्जिद के पास से पटाखे बेचते एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उसकी पहचान भंगेल गांव निवासी रिकंल गोला के रूप में हुई। उसके पास 12 प्रकार के अवैध पटाखे बरामद हुए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श...