मऊ, अक्टूबर 14 -- मधुबन। थाना क्षेत्र में दीपावली त्योहार के दृष्टिगत अवैध रूप से पटाखों की बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मधुबन पुलिस ने रविवार शाम कस्बे में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने वार्ड नंबर-13 स्थित एक दुकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गुप्ता गली स्थित दुकान पर छापेमारी की। तलाशी में 10 गत्ते और तीन बोरियों में विभिन्न कंपनियों के अवैध पटाखे बरामद हुए। बरामद पटाखों को सील कर कब्जे में लिया। पुलिस ने मौके से राजकुमार जायसवाल निवासी वार्ड नं.13, कस्बा मधुबन को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक दीप नारायण को सौंपी गई है।

हि...