पीलीभीत, जनवरी 21 -- अमरिया। अवैध रूप से धार्मिक स्थल का निर्माण करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम जिठनिया निवासी मनोज कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि गांव में अवैध रूप से एक धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को गांव में पता चला कि गांव नवादिया जेठाणिया में अवैध रूप से चर्च का निर्माण कराया जा रहा था जिसको ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के सहयोग से 19 जनवरी को बंद कर दिया था। इसके बाद दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इसकी सूचना अमरिया पुलिस को दी गई। पुलिस को बत...