देवरिया, मई 10 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद । उपनगर में संचालित हो रहे अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड की डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी ने जांच की। जांच में दो स्थानों पर अवैध रूप से वसूली होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने वसूली कर रहे चार लोगों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। देर शाम तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी थी। नगर पंचायत द्वारा सोहनाग रोड में फौजी हाउस के सामने व नगर पंचायत कार्यालय के दक्षिण मछली मंडी के बलग में स्टैंड वसूली के लिए स्थान चिन्हित है। लेकिन स्टैंड की वसूली हरैया मोड़ व सोनबरसा मोड़ के समीप की जा रही थी। इसकी शिकायत डीएम दिव्या मित्तल को मिली तो उन्होंने जांच कराने का आदेश दिया। नायब तहसीलदार व सलेमपुर कोतवाल की संयुक्त टीम ने जांच की। जांच में सोनबरसा मोड़ के समीप रमाकांत ...