गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर नगर निगम ने शुक्रवार को सेक्टर-83 में करीब 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया। नगर निगम की करीब पांच एकड़ जमीन पर झुग्गियां डालकर कब्जा किया हुआ था। इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नगर निगम के जिला नगर योजनाकार आरटी शर्मा मौजूद थे। शर्मा ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके यह झुग्गियां लगवाई हुई थी। प्रत्येक झुग्गी से ढाई हजार से तीन हजार रुपये प्रति माह किराया वसूल किया जा रहा था। दो दिन पहले इन झुग्गियों को हटाने के लिए मुनादी करवाई गई थी। शुक्रवार को जब तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा तो अधिकांश झुग्गियां खाली थी। करीब एक घंटे का समय लोगों को सामान निकालने के लिए दिया गया। सामान निकलने के बाद बुलडोजर से झुग्गियों को तोड़ना शुरू कर दिया। करीब तीन से चा...