लातेहार, नवम्बर 7 -- लातेहार,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के केडू गांव निवासी नसीमा बीबी ने थाना प्रभारी हेरहंज व डीसी उत्कर्ष गुप्ता को आवेदन देकर कुबीना बीबी पर अवैध रूप से जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि मौजा केडू, खाता संख्या 13, प्लॉट संख्या 440 की 23 डिसमिल जमीन उनके दादा स्व. कादिर मियां के नाम केवाला नंबर 3408 में दर्ज है। वहीं इसी खाता और प्लॉट संख्या की 20 डिसमिल जमीन उनके नाम केवाला नंबर 1678 में दर्ज है। नसीमा बीबी का आरोप है कि कुबीना बीबी पति नयुम मियां ने धोखे से यह कहकर एग्रीमेंट करा लिया कि जमीन पर कब्जा मिल जाने पर एक लाख रुपये दिया जाएगा, अन्यथा नहीं। लेकिन न तो अब तक पैसे दिए गए और न ही जमीन का कोई सही सौदा हुआ। उल्टे वह उनके नाम दर्ज भूमि पर भी दावा कर कब्जा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बता...