बोकारो, जून 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं को डीडीसी के समक्ष रखा। जनता दरबार में 50 से ज्यादा मामलों पर की सुनवाई की गयी। डीडीसी ने जनहित से जुड़े मामलों को सुनते हुए मौके पर ही कई जरूरी निर्देश जारी किए और संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निष्पादन का आदेश दिया। जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीन से जुड़ी थी, जिसमें कई लोगों ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस पर डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया ...