मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) के आसपास अवैध रूप से चल रहे 13 नर्सिंग होम को रविवार को सील किया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने दोपहर में छापेमारी कर इनके खिलाफ कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व एसडीओ पूर्वी अमित कुमार कर रहे थे। टीम में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार और मुशहरी के स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय ठाकुर शामिल थे। अहियापुर थाने की ओर से सिविल सर्जन को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के आसपास अवैध रूप से नर्सिंग होम के संचालन के बारे जानकारी दी गई थी। एसडीओ पूर्वी ने बताया कि अवैध रूप से नर्सिंग होम के चलने की शिकायत मिली थी। इसपर कार्रवाई की गई। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम के दस्...