हाथरस, जुलाई 2 -- - आरटीओ ऑफिस के सामने रेलवे लाइन पार बिना अनुमति के संचालित हो रहा था स्वीमिंग पूल हाथरस। उप कीडा अधिकारी काशी नरेश यादव द्वारा जिले के स्वीमिंग पूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। वह मंगलवार को गांव सोखना आरटीओ ऑफिस के सामने रेलवे लाईन पार सैयद मजार के पास नाले के किनारे संचालित हो रहे स्वीमिंग पूल पर पहुंचे। रमेश चन्द्र पुत्र गेंदालाल निवासी बिचपुरी पोस्ट मुरसान द्वारा मानकों को ताक पर रख कर खेल विभाग को बिना सूचित किये अवैध रूप से स्वीमिंग पूल चलाया जा रहा था। जिसको को सील किया गया। जिले में संचालित स्वीमिंग पूलों के संचालकों को रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक रमेश चन्द्र द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये बिना स्वीमिंग पूल चलाया जा रहा है, स्वीमिंग पूल पर मौके पर कोई सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण, शौचालय, चेन्ज...